खेल रही थी आकाश में ,
और कभी मेरे एहसास में ,
छन् के आ गयी मेरी बाहों में,
मेरी प्यारी परी l
तुम्हारी मुस्कान की आहट ,
है मेरे जीवन की छन - छनाहट ,
कभी चाँद पर डोलती और कभी इन्द्रधनुष पर ,
मेरी प्यारी परी l
टिमटिमाती आँखों में,सपने कई सजे हैं,
छोटे छोटे हाथों में , अनमोल रतन छुपे हैं ,
सवार लूँ खुद को तुमसे,
मेरी प्यारी परी l
आओ चलें उस पार,
अनोखी दुनिया में,
जहाँ मैं सबसे छुपा लूँ तुम्हें ,
मेरी प्यारी परी l
Wonderfully cute,
जवाब देंहटाएंyou are lucky to have
such an angel as daughter.
please permit me to wish her
joy, health and happiness
in her long life.
with best wishes. j/-
सुंदर प्रस्तुति।।।
जवाब देंहटाएंBitiyaa is very pyari :)
जवाब देंहटाएं