काले आसमान के बदल,
बारिश से टूटे - टूटे से हैं,
जाने क्यों लगे कि,
मेरे कुछ अपने,
मुझसे रूठे -रूठे से हैं।
वह बातें, वह वादे,
अब झूठे -झूठे से हैं,
क्या मेरे कुछ अपने,
मुझसे रूठे -रूठे से हैं ?
बारिश से टूटे - टूटे से हैं,
जाने क्यों लगे कि,
मेरे कुछ अपने,
मुझसे रूठे -रूठे से हैं।
वह बातें, वह वादे,
अब झूठे -झूठे से हैं,
क्या मेरे कुछ अपने,
मुझसे रूठे -रूठे से हैं ?
जीवन के सुनहरे सपने,
सिमटे-सिमटे,घुटे -घुटे से हैं,
शायद मेरे कुछ अपने,
मुझसे रूठे-रूठे से हैं।
तस्वीर जो संजोई थी दीवार पर,
उसके कांच आज फूटे -फूटे से हैं,
हाँ, मेरे कुछ अपने,
मुझसे रूठे-रूठे से हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आभार है मेरा