ज़िन्दगी एक मोड़ पे आके थम सी गयी है ,
ऐसा लगता है जैसे सब कुछ मिलने वाला है ,
लेकिन अभी हाथ खाली हैं।
जमीन से आसमान तक का रास्ता तै करना है,
लेकिन पंख उगाने की कोशिश अभी जारी है।
मुझे बहुत दूर, बहुत ऊँचा जाना है ,
लेकिन सफ़र की तयारी अभी बाकि है,
लेकिन सफ़र की तयारी अभी बाकि है।
ज़िन्दगी का सफ़र कभी ख़त्म नहीं होता...
जवाब देंहटाएंऔर तैयारी कभी पूरी नहीं होती...........
अनु